बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। समाजसेवी मोहन लाल छाबड़ा ने बताया कि बस मार्ग से बराड़ा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने नारायणगढ़-दिल्ली बस सेवा को बहार कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह बस बराड़ा बस स्टैंड पर सुबह 6:10 पर आएगी, जहां से राहगीर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
मोहन लाल छाबड़ा ने बताया कि महामारी कोविड-19 के कारण प्रदेश में लगे लोकडाउन के कारण परिवहन सेवाएं कुछ समय से बाधित रही। राहगीरों को अपने स्थानों पर जाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब यह बस सेवा पुनः आरंभ होने से यात्रियों को सुगमता रहेगी। बराड़ा गांव व शहरी क्षेत्र के साथ साथ आसपास के गांवों के निवासियों ने यह बस शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार और परिवहन विभाग का आभार प्रकट किया है।
बता दें कि यह बस सेवा नारायणगढ़ से आरंभ होकर काला अंब, सढ़ौरा, बराड़ा, शाहाबाद, पिपली, पानीपत के रास्ते रोजाना नई दिल्ली जाती है, जिससे भारी संख्या में यात्री लाभ उठाते हैं।