राष्ट्रीय पत्रकारा मोर्चा भारत के जिलाध्याक्ष एवं सहसंयोजक न की किसानो की समस्या को लेकर कमल पटेल मंत्री से चर्चा
कमल बने किसान हितेषी नेता - षिवराज सरकार के मंत्री कमल पटेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि मेरे मंत्री बनने के बाद मैने किसानों के लिए बहुत सारी योजना को चलाया है जिससे किसान की आय दुगनी हो मोदीजी के सपनों को पूरा करनेे के लिए मै प्रति दिन किसान के हित की बात सोचता हूं मेरे मंत्री बनने के बाद मेंने किसानों की आय बढाने की भरसक कोषिष की है जबसे में मंत्री बना हूं तब से मैने किसानोंकी आय दुगनी करने का प्रयास किया है। जैसा कि कई वर्षो से मंूग, चना, उडद, सरसो इनके भाव मंडियो में व्यापारी ओने पोने दाम में खरीदते थे हमने किसानों की आय दुगनी की ओर मंडीमे भी जो मूग उछइ 3000 से चना 3000 सरसों 2500 बिकती थी आज 5000 से 6000 तक व्यापारी खरीदने लगे है। जिससे किसानो के बीचमे उत्साह का वातावरण बना हुआ है। किसानो के हित में डी ए पी के भाव को भी स्थिर रखा है डी.ए.पी की कीमत 1900 बोरी मिलेगी ं जिससे किसानो का भला होगा और आत्मनिर्भर बनेगें। मेरा किसानों से आभान है कि में लगातार किसानों के हित में कार्य करूंगा। और किसान वह फसल लगाये जैसे के बागवानी, औषधी की खेती एवं हार्डीकल्चर की खेती भी करना चाहिये जिससे किसानों की आय दुगनी होगी । हमारा दृड संकल्प है कि हम किसानों की आय को दुगनी करेगें। और नकली दवाई, नकली बीज जहां भी बिक रहे है उन पर हम सकती से कार्यवाही करेगें और उनके लाइसेंस निरस्त करेगें। साथ ही किसानों को आभान किया गया कि जैविक खेती के प्रति लगातार जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है और किसानों की जमीन को उपजाउ बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का कार्य चल रहा है जिससे किसान आने वाले समय मेें अपनी जमीन उपजाउ करके कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते है। किसानो की तीन सबसे महत्वपूर्ण जरूरत होती है बिजली, पानी, अच्छे बीज यदि ये समय पर मिलने लगे तो किसानो की आय बढ सकती है और कम व्याज दर पर किसानो को लघु उधोग जैसे पषुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन किसानों के हित के लिए यह योजना लाभ का धंधा है।
राजेन्द्र गोस्वामी की रिपोर्ट