युवाओं को वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी- उपायुक्त
युवाओं को वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी- उपायुक्त 

चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब) उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने कहा है कि 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।  वैज्ञानिकों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर संभावना व्यक्त की है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन के प्रति जागरूक होना होगा। उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीन लगवाने से कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण का खतरा कम हो जागा। भारतीय वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर फैलाई गई अलग-अलग भ्रांतियों के कारण बहुत से लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। जबकि समाज में फैलाई गई सभी भ्रांतियां तथ्यों से बिलकुल परे हैं। वैक्सीन लगवाने से शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो जिससे हमें कोरोना के संक्रमण से लड़ने में सहायता मिलती है। उपायुक्त ने कहा कि हम सबको मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना है। इसलिए वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है जो कोरोना को हराने कारगर सिद्घ हुई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रित करने की सबसे प्रभावशाली दवा वैक्सीन ही है।उपायुक्त ने जिला के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए खुद भी वैक्सीन लगवाएं और परिवार के हर 18 वर्ष या अधिक आयु के सदस्य को भी वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित करें। इसके अलावा अपने आस पड़ोस के सभी लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि वैक्सीन पूरी तरह से कारगर व सुरक्षित है।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र