होशंगाबाद| अनलॉक प्रकिया के बाद से होशंगाबाद का बाजार सुबह 8 से 4 रात्रि बजे तक खुल रहा है| मध्यप्रदेश के बहुत से शहरों मे होशंगाबाद से कही ज्यादा संक्रमित मरीज थे,वहा के दुकानो का समय रात्रि 8 बजे तक है | होशंगाबाद मे अब संक्रमित मरीज ना के बराबर है| इसलिए होशंगाबाद मे बाजार का टाइम रात्रि 8 बजे तक किया जाये|
बर्तन व्यापरी संघ के अध्यक्ष किशोर करैया "केप्टिन" ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की राजधानी सहित अन्य शहरों की भांति होशंगाबाद मे भी रात्रि 8 बजे तक व्यापार करने की अनुमति दी जाए
केप्टिन करैया