बैतूल। कैलाश पाटील
शनिवार को कोविड सेंटर पर वेक्सीन लगाने वालो की भीड अलसुबह से ही नगरीय क्षेत्र मे नजर आई। वही वेकोलि क्षेत्रीय चिकित्सालय मे बने कोविड सेंटर मे वेक्सीन लगाने वाले लोग बिना मास्क और सामाजिक दूरी को भूलकर निडर होकर वैक्सीन लगाने पहुचे। अपनी बारी और पहले वेक्सीन लगाने को लेकर दोपहर मे विवाद की स्थिति बन गई थी। वही लोगो का कहना है कि जब वैक्सीन के डोज कम थे तो इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से करना चाहिए था लेकिन संबंधित अधिकारी ने ऐसा नही किया। वही कोविड सेंटर पर वैक्सीन लगाने लोग धक्का मुक्की करते नजर आए। दोपहर मे वैक्सीन लगाने की होड में विवादित स्थिति बन गयी थी। वैक्सीनेशन मे किसी ने कोविड 19 के नियम का पालन नहीं किया। इससे यह साफ है कि लोग अपनी सुविधा के लिए टीका लगा रहे है बिमारी के भय से नही।