26 जून अन्र्तराष्ट्रीय नशा-निषेध-दिवस मनाना सही साबित हो सके, इसके लिए नशा-मुक्त समाज बनाने हेतू सभी नागरिक विशेषकर युवावर्ग मिलकर प्रयास करें, नशे व कुसंगति से दूर रहें नागरिक, विशेषकर युवावर्गः
26 जून अन्र्तराष्ट्रीय नशा-निषेध-दिवस मनाना सही साबित हो सके, इसके लिए नशा-मुक्त समाज बनाने हेतू सभी नागरिक विशेषकर युवावर्ग मिलकर प्रयास करें, नशे व कुसंगति से दूर रहें नागरिक, विशेषकर युवावर्गः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अम्बाला

अम्बाला 24 जून 2021(जयबीर राणा थंबड़)
 26 जून अन्र्तराष्ट्रीय नशा-निषेध दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री हामिद अख्त्तर ने नशा-मुक्त समाज बनाने के लिए आम नागरिकों, विशेषकर युवावर्ग से अपील करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ सभी मिलकर सयुंक्त अभियान चलाऐं जिससे नशे को समाज से समाप्त किया जा सके। यह तभी सम्भव होगा जब हम सभी मिलकर प्रयास करें और नशा तस्करी करने वालों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें, जिससे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके। आम नागरिक विशेषकर युवावर्ग कुसंगति व नशे से दूर रहें, नशे की लत में न पडें।  
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने बतलाया कि पुलिस आंँकड़ों के अनुसार   युवावर्ग का अपराध की  दुनियां में प्रवेश करने का मुख्य कारण नशा ही है, क्योंकि युवावर्ग नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करते है और अपना व अपने परिवार का भविष्य अन्धकारमय बना देते हैं, जबकि हमारे देश का भविष्य युवावर्ग ही है। उन्होंने आम नागरिकों विशेषकर युवावर्ग से अपील करते हुए कहा कि वह नशे की लत से बचें और अपना मन पढ़ाई, खेलकूद व अन्य अच्छे कार्यो में लगाएं। युवावर्ग अक्सर कुसंगति में आने के कारण नशे के शिकार हो जाते है और चोरी छिपे घर से पैसे व अन्य सामान चोरी कर नशे का सेवन करते हैं और धीरे-धीरे नशे के कारण अपराध की दुनियाँ में प्रवेश कर जाते हैं।  
उन्होंने यह भी अपील की है कि नागरिकों के सहयोग के बिना अकेले पुलिस कोई कार्य नहीं कर सकती। इस कार्य में नागरिक पुलिस को पूर्ण सहयोग दें। उन्होनें दोबारा युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपना मन पढ़ाई व खेलकूद में लगाए। नशे के आगोश से बचे, इसी में उनकी, उनके परिवार व राष्ट्र की भलाई है। नशा तस्करी करने वालों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें जिससे उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करके नशे की लत से बचा जा सके, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।