सोयाबीन का बीज ₹15000 कुंटल तक बिका है
सोयाबीन का बीज ₹15000 कुंटल तक बिका है किसानों को सोयाबीन का बीज महंगा होने के कारण बहुत सारे किसानों ने सोयाबीन की बोनी नहीं कर पाए हैंआज मंडी में खराब सोयाबीन भी ₹7000 तक बिक चुका है आने वाले समय में सोयाबीन की फसल होशंगाबादजिले सेगायब हो जाएगा किसानों के बीच मेंचर्चा का विषय बना हुआ है किसोयाबीन की फसलहम कैसे आएंगेक्योंकि बीज बहुत महंगा हो चुका हैजो किसानकी जमीनहोशंगाबाद में सोयाबीन की जो जमीन होती है वह क्या करेंअब तो किसानया तो उसके खेत में उड़द लगा रहा है या धान हो रहा है रहा है