चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब) पिचौपा कलां मे शारदा स्टोन क्रेशर पर मुंशी राजेश के साथ तीन लोगों द्वारा मारपीट करके हाईवा गाड़ी छीनकर ले जाने के मामले तत्परता से कार्यवाही करते हुए बाढड़ा पुलिस ने एक आरोपी को बिलावल बस स्टैंड से हाईवा गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया जिसकी पहचान रवि बिलावल के रूप मे हुई है।अभियोग में नामजद आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं और अभियोग में गहनता से जांच जारी है ।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी (हरियाणा)