कोविड मरीजों का रियल टाइम में लिया जा रहा फॉलोअप

कोविड कंट्रोल सेल बना कारगर

कोविड मरीजों का रियल टाइम में लिया जा रहा फॉलोअप

919 शिकायतों का किया गया निराकरण

होशंगाबाद,  डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर 1075 एवं अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त होने वाली कोविड संबंधी जानकारियों /समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित किए गए कोविड कंट्रोल सेल का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। कोविड कंट्रोल सेल 24 घंटे राउंड द क्लॉक कार्यरत है। जिसके माध्यम से न केवल आमजनों से प्राप्त उपचारबेड्सऑक्सीजन, रेमडेसिवीर इंजेक्शन आदि से संबंधित प्रत्येक जानकारी/समस्या का संबंधित नोडल अधिकारी से संपर्क कर निराकरण किया जा रहा है बल्कि अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार संबंधी नियमित फॉलोअप भी लिया जा रहा हैं। सेल में प्राप्त जानकारी/समस्या का रियलटाइम में नोडल अधिकारी से संपर्क कर  संबंधित को आवश्यक सहायता और जानकारी दी जा रही हैं। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं कोविड कंट्रोल सेल में दर्ज होने वाली समस्याओं की मॉनिटरिंग की जा रही हैं। कंट्रोल रूम सेअभी तक 919 शिकायतों का निराकरण किया गया है।

      कोविड कंट्रोल सेल की टीम द्वारा लिए फॉलोअप में होशंगाबाद के अमित तिवारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा उनके जीजाजी जोकि केशव हॉस्पिटल होशंगाबाद में भर्ती हैउनके लिए आवश्यक दवाओं के लिए जानकारी नोट कराई गई थीजिसके बाद उन्हें समय पर सहायता उपलब्ध करवा दी गई थी। अमित तिवारी ने शीघ्र जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल सेल की टीम को धन्यवाद दिया। इसी तरह होशंगाबाद शहर के प्रवीण शर्मा द्वारा बताया गया कि उन्होंने स्वयं व उनकी पत्नी शालिनी शर्मा के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए कंट्रोल रोम में जानकारी दी गई थीजिसके बाद उन्हें इंजेक्शन के आवश्यक डोज उपलब्ध करा दिए गए । प्रवीण शर्मा और शालिनी शर्मा अब पूरी तरह स्वस्थ हैंउन्होंने कंट्रोल सेल की टीम को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह पिपरिया के हिमांशु साहू द्वारा ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर कंट्रोल सेल द्वारा बेड की उपलब्धता संबंधी जानकारी दी गई।

      पिपरिया के शुभम सिंह राजपूत द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपने परिजन दिनेश सिंह राजपूत के लिए चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी कंट्रोल रूम में नोट कराई गई थी जिसके बाद उन्हें शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि दिनेश सिंह राजपूत अब पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर आ गए हैं। इसी तरह से होशंगाबाद के लालजी चौहान,भावना जैन एवं अन्य व्यक्तियों का कोविड संबंधी जरूरी सहायता उपलब्ध कराई गई हैं। कोविड कंट्रोल सेल प्रभारी द्वारा बताया गया कि सेल में नियुक्त टीम द्वारा नियमित आमजन से प्राप्त समस्याओं के निराकरण के साथ फॉलोअप भी किया जा रहा हैं।

    उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 1075 एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली कोविड संबंधी किसी भी जानकारी एवं शिकायत का सर्वप्रथम को कोविड कंट्रोल सेल द्वारा गूगल शीट पर व्यवस्थित लेखा संधारण किया जाता हैजिसके पश्चात रियल टाइम एक से दो मिनट में समस्या से संबंधित नोडल अधिकारी से संपर्क कर निराकरण की कार्यवाही की जा रही हैं।