कोरेना संकट काल में भी दिन रात जुटी हुई है महिला अधिकारी व कर्मचारी,
कोरेना संकट काल में भी दिन रात जुटी हुई है महिला अधिकारी व कर्मचारी,
अपने छोटे-छोटे बच्चों को घरों में छोड़ बखूबी कर रही है अपने करतब का निर्वाहन
     
     अवधेश तिवारी

हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया में बरसों से स्टाफ की कमी है 3 साल पहले इस  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिए जाने के बाद यह पर स्टाफ एवं संसाधन की  कमी रही ऐसे में हाल ही में यहां पर बीएमओ का प्रभार डॉ तरुण चौधरी को सौंपा गया  तरुण चौधरी द्वारा बखूबी  अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए  बगैर अपनी जान की परवाह किए दिन रात कोविड  मरीजों के इलाज के दौरान  वह संक्रमित हो गए ऐसे में विगत 1 सप्ताह में करीबन 8 से 10 पुरुष कर्मचारी कोरोना संक्रमित  हो जाने के बाद  164 गांव के इस विशाल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समूची व्यवस्था का भार डॉक्टर उमा भारती भाटी स्टाफ नर्स माधुरी झा सीमा एवं बबीता पर आ पड़ा
इस भीषण महामारी के दौर में भी डॉक्टर उमा भारती माधुरी एवं बबीता अपने नन्हे मुन्ने छोटे छोटे बच्चों को घरों में छोड़कर दिन रात कोरोना  की जांच एबं उपचार में जुटी हुई दिखाई पड़ रही है डॉ भाटी ने बताया कि प्रतिदिन 50 से 60 लोगों के कोरोना सेपल लिए जा रहे हैं किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे प्राथमिक तौर पर होम आईसोलेशन कर उपचार किया जा रहा है जैसे ही उसकी तबीयत खराब होती जान पड़ती है उसे तत्काल  कोविड केअर सेंटर में भर्ती कर ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं वही ग्राम पंचायत भवन में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाए जाने का कार्य बड़े पैमाने पर जारी है ऐसे में  डॉ भाटी एबं टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है वही हाल ही में कोरोनावायरस को परास्त कर दो महिला कर्मचारी हाल ही में अपने काम पर लौट कर दिन-रात अपनी सेवाएं देने में जुटी हुई दिखाई पड़ रही है इन महिलाओं अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ने की साथ साथ यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने आने वाले  अनय मरीजों  को जहां उपचार दे रही है वहीं गर्भवती माताओं  का प्रसव कराने में भी आगे बढ़कर कार्य कर रही हे जिसकी गर्भवती माताओं के परिजनों को प्रसव कराने के लिए जिला चिकित्सालय एवं निजी अस्पतालों की ओर इस महामारी के दौर में भागना ना पड़े हडिया तहसील क्षेत्र के नयापुरा उच्चान देव तलाव मांगरुल भमोरी हीरापुर आदि कई गांव में प्रतिदिन नए-नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं ऐसे में डॉक्टर उमा भारती एवं उनकी टीम द्वारा गांव गांव जाकर सर्दी खासी बुखार से पीड़ित मरीजों की जानकारी जुटाने के साथ उन्हें किट वितरण करने एवं तत्काल प्रभाव से सीएससी पहुंचकर कोविड की जांच कराने की समझाइश के कार्य में जुटी हुई है महिला स्वास्थ्य कर्मी जहां अपनी जान की परवाह किए दिन-रात बखूबी अपने कर्तव्य का इमानदारी से निर्वहन करने में ज़ी जान से जुटी हुई दिखाई पड़ रही है