खिदमत ए अहले सुन्नत वेलफेयर सोसाइटी सतना
सतना।खिदमत ए अहले सुन्नत वेलफेयर सोसाइटी सतना अहले सुन्नत कमेटी का आज जागरूकता अभियान का तीसरा दिन था इस कड़ी में सुबह 9 बजे  गढिया टोला बस्ती में कमेटी के सभी पदाधिकारी पहुंच कर कार्यक्रम की शुरुआत इसके साथ ही गढिया टोला, मुख्त्यारगंज सतना मे घर घर जाकर  जागरूकता अभियान आज किया गया। इस अभियान  के  अंतर्गत लोगों को वैश्विक महामारी करोना वायरस  से बचने के उपाय,  मास्क कैसे लगाया जाए तथा कोई आपातकालीन स्थिति आने पर उसका समाधान कैसे किया जाए आदि बातों को बताया गया तथा जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए पंपलेट दिए गए जिसमें कमेटी के सदस्यों के संपर्क सूत्र मोबाइल नंबर उपलब्ध है जिससे सभी तक मदद पहुंचाई जा सके। कमेटी द्वारा यह भी बताया गया कि इस महामारी में आप अकेले ना महसूस करें कमेटी आपके साथ हैं। । इसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी जनाब जिया बेग, हाजी शान मोहम्मद शानू ,कुदरत उल्ला बेग, खलील अहमद सौदागर, वकील अहमद बक्का, हाजी अहसान , शहंशाह आलम, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद रज्जन आदि लोग शामिल थे।

शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया