हंडिया तहसील क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों का रोज दौरा चल रहा है,रविवार को हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा व थाना प्रभारी सीएस सरियाम ने ग्राम देवतालाब का दौरा कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समजाइस दी। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि रविवार के दिन की स्थिति में ग्राम देवतालाब में कुल सत्रह कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं जो कि बहुत अधिक है,इसी को मद्देनजर रखते हुए आज राजस्व व पुलिस दल ने देवतालाब का भ्रमण कर तहसीलदार डॉ.शर्मा ने संक्रमित व्यक्तियों के घर-घर जाकर लोगों को समुचित इलाज कराने व घर के अंदर ही रहने व नियमित गोली दवाई लेने की समजाइस दी।संक्रमित व्यक्ति के परिवार के अन्य सदस्यों को भी सावधानी बरतें की सलाह दी।एवं जो पटेल लोग संक्रमित हैं उनकें मजदूरों को भी समजाइस दी वो खलियान में रह रहे हैं तो वही अपने निवास पर ही रहें,संक्रमित मालिकों के घर पर बार-बार ना जाएं। साथ ही सभी ग्रामीणों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु समजाइस देकर जागरूक किया। ग्रामीणों को बताया कि कोरोना संक्रमण का बचाव ही इसका प्रथम इलाज है।ग्राम पंचायत सचिव,सह सचिव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता व ग्राम कोटवारों को ग्राम में डोर टू डोर सर्वे करने व सर्दी खाँसी,बुखार वाले व्यक्तियों की जानकारी लेकर उनकों जांच कराने हेतु प्रेरित करने व गोली दावाई देने हेतु हिदायत दी गई।साथ ही सचिव को ग्राम में बिलीचिंग पाउडर व सेने टाईजर का छिड़काव करने हेतु निर्देशित किया।
तहसीलदार ने थाना प्रभारी के साथ मिलकर देवतालाब में घर-घर जाकर लोगों को समजाइस दी
• Aankhen crime par