सिलेण्डर कालाबाजारी के आरोपी राजीव जैन की रासुका को हाइकोर्ट की पुष्टि
सतना-सिलेण्डर कालाबाजारी के आरोपी राजीव जैन की रासुका को हाइकोर्ट की पुष्टि। हाईकोर्ट ने राजीव जैन के मामले की ऑन लाइन की सुनवाई। SDM राजेश शाही ने  शासन की ओर से पक्ष रखा। बताया, राजीव जैन बिना अनुमति 650 सिलेंडर भंडारित कर ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहा था। राजीव जैन ने खुद ही बचाव में अपने तर्क दिए। जैन ने कहा की वह 25 हजार रुपये गारंटी मनी लेता था। जिस पर SDM शाही ने कहा कि सिलेंडर की कीमत ही 10 हजार है। इससे ज्यादा लेना तो खुद ही कालाबाजारी की स्वीकारोक्ति है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने राजीव जैन पर रासुका की पुष्टि कर दी।

शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज़ एसीपी इंडिया