बराड़ा नगरपालिका ने किया मुख्य बाजार को सैनिटाइज
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर नगर के मुख्य बाजार को नगरपालिका द्वारा सैनेटाइज किया गया। नगर के महाराणा प्रताप चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक सहित मुख्य बाजार में दवाई का छिड़काव कर सेनिटाइजर किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजवीर सिंह बराड़ा, नगरपालिका चेयर पर्सन पति हनी पाहवा, लकी राणा,रॉकी राणा, अमित कुमार, शमशेर सिंह, दीपक बाजवा आदि पार्षदों की निगरानी में बराड़ा के मुख्य बाजार में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी हनी पाहवा ने लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और 2 गज की दूरी पर रहने का आह्वान किया। हनी पाहवा ने कहा कि मेरी आप सब से हाथ जोड़कर विनती है कि आप स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, बार-बार अपने हाथों को सेनिटाइज करे और मुंह पर मास्क लगाकर रहे। उन्होंने कहा कि कोरोणा महामारी के बढ़ते चलन को रोकने की जिम्मेदारी हम सब की है। सरकार और प्रशासन जो सुविधा और कार्य कर रहे हैं हमें उन सबको सहयोग करना है। हनी पाहवा ने कहा की सभी देशवासी अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें तो दूसरों की सुरक्षा अपने आप हो जाएगी और सुरक्षा नियमों का पालन करने से हम अपने और अपने परिवार की कोरोणा से रक्षा कर सकते हैं।