कोरोना काल में जरूरतमंदों को घर-घर पहुंचाई राहत सामग्री।
*कोरोना काल में  जरूरतमंदों को घर-घर पहुंचाई राहत सामग्री।*

भिंयाड़ - शिव

कोरोना काल में लोगों के सामने कई तरह की समस्याएं। किसी का रोजगार छूटा तो किसी का व्यवसाय बंद हो गया। खासकर लॉकडाउन अवधि में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के सामने भोजन के लाले पड़ गए। इस बीच समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग आगे आए। हर तरह से मदद कर लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे। इन्हीं में से एक  NRI भामाशाह नवल किशोर गोदारा व  छोटे भाई टीकूसिंह गोदारा भिंयाड़ जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों में रह रहे थे तो उस भीषण परिस्थिति में घर से बाहर निकलकर जरूरतमंदों के पास पहुंचे और उनहें  स्वयं द्वारा गली मोहल्ला सहित बस्तियों में लोगों के घर-घर जाकर जरूरतमंदों को आटा, दाल, चवल व  खाद्यान्न सामग्री के सोमवार को गॉव के लगभग 150 किट वितरण किए व लोगो को महामारी से बचने के लिए घरों में रहने की बात कही। सेवा भाव में जुटे गोदारा बताते हैं कि कोरोना केयर फंड में सवा दो करोड़ पहले ही सरकार को दिया है साथ ही दो गॉवों भिंयाड़ व बुढातला में  जरूरतमंद परिवारों को गत साल भी 300 परिवारों को  राहत सामग्री वितरण की  और इस साल भी कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के बीच राहत वितरण का कार्य जारी है, इसी के साथ  लोगों के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी लेते नजर आए। और अपना एक नीजी विद्यालय में  ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त 30 बैड का कोविड कैयर सेंटर भी बनाया। गोदारा ने गॉव के अधिकतर मोहल्लों में जाकर राहत पैकेट वितरित किए इसका सकारात्मक प्रभाव लोगों पर भी दिखा। वे बताते हैं कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना इंसान के जीवन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। ताकि समाज का हर एक व्यक्ति का जीवन सुखमय रूप से व्यतीत हो। इसी उद्देश्य को अपनाकर वे दलित, शोषित व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की सेवा के लिए हमेशा लगे रहते हैं। इस मौके पर  भामाशाह टिकू सिंह गोदारा, मूलाराम राव,  हेतूदान बाहरठ, नरसिंगाराम गोदारा, गोरखाराम गर्ग व मोहनजी चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र