कोरोना काल में जरूरतमंदों को घर-घर पहुंचाई राहत सामग्री।
*कोरोना काल में  जरूरतमंदों को घर-घर पहुंचाई राहत सामग्री।*

भिंयाड़ - शिव

कोरोना काल में लोगों के सामने कई तरह की समस्याएं। किसी का रोजगार छूटा तो किसी का व्यवसाय बंद हो गया। खासकर लॉकडाउन अवधि में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के सामने भोजन के लाले पड़ गए। इस बीच समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग आगे आए। हर तरह से मदद कर लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे। इन्हीं में से एक  NRI भामाशाह नवल किशोर गोदारा व  छोटे भाई टीकूसिंह गोदारा भिंयाड़ जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों में रह रहे थे तो उस भीषण परिस्थिति में घर से बाहर निकलकर जरूरतमंदों के पास पहुंचे और उनहें  स्वयं द्वारा गली मोहल्ला सहित बस्तियों में लोगों के घर-घर जाकर जरूरतमंदों को आटा, दाल, चवल व  खाद्यान्न सामग्री के सोमवार को गॉव के लगभग 150 किट वितरण किए व लोगो को महामारी से बचने के लिए घरों में रहने की बात कही। सेवा भाव में जुटे गोदारा बताते हैं कि कोरोना केयर फंड में सवा दो करोड़ पहले ही सरकार को दिया है साथ ही दो गॉवों भिंयाड़ व बुढातला में  जरूरतमंद परिवारों को गत साल भी 300 परिवारों को  राहत सामग्री वितरण की  और इस साल भी कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के बीच राहत वितरण का कार्य जारी है, इसी के साथ  लोगों के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी लेते नजर आए। और अपना एक नीजी विद्यालय में  ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त 30 बैड का कोविड कैयर सेंटर भी बनाया। गोदारा ने गॉव के अधिकतर मोहल्लों में जाकर राहत पैकेट वितरित किए इसका सकारात्मक प्रभाव लोगों पर भी दिखा। वे बताते हैं कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना इंसान के जीवन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। ताकि समाज का हर एक व्यक्ति का जीवन सुखमय रूप से व्यतीत हो। इसी उद्देश्य को अपनाकर वे दलित, शोषित व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की सेवा के लिए हमेशा लगे रहते हैं। इस मौके पर  भामाशाह टिकू सिंह गोदारा, मूलाराम राव,  हेतूदान बाहरठ, नरसिंगाराम गोदारा, गोरखाराम गर्ग व मोहनजी चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र