टीकाकरण के संबंध में लोगों को किया जा रहा है जागरूक सार्वजानिक स्थलों पर दीवाल लेखन के माध्यम से किया जा रहा प्रचार-प्रसार*
*टीकाकरण के संबंध में लोगों को किया जा रहा है जागरूक सार्वजानिक स्थलों पर दीवाल लेखन के माध्यम से किया जा रहा प्रचार-प्रसार*
 बलरामपुर रामानुजगंज:- वर्तमान समय में जहां एक ओर कोरोना से जनसामान्य प्रभावित हैं, वहीं कोविड प्रोटोकॉल का पालन तथा वैक्सीनेशन द्वारा संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों की तमाम भ्रांतियों को दूर करने तथा उन्हें इसकी वास्तविकता से अवगत कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारी तथा सदस्य लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही 18 से 44 वर्ष के ग्रामीणों को सीजी टीका वेब साईट में पंजीयन के लिए सीएससी टीम को कलेक्टर एवं सीईओ द्वारा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सभी व्हीएलई को मास्टर ट्रेनर द्वारा पंजीयन एवं शेड्यूलिंग करने का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। बलरामपुर जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी एवं सामुदायिक संवर्गों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने में अहम् भूमिका निभाते हुए टीकाकरण के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए ग्राम स्तर पर सभी सामुदायिक संवर्गों द्वारा सार्वजानिक स्थलों पर दीवाल लेखन के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित की जा रही है।

 इसमें मुख्य रूप से कोविड-19 के तीन सूत्र ट्रैकिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिलावासियों  से अपील करते हुए कहा है कि वे कोविड का वैक्सीन जरुर लगवाएं और इसके लिए जरुरी है कि शासकीय वेब साईट https://cgteeka.cgstate.gov.in में अपना ऑनलाइन पंजीयन कर अपना स्लॉट बुक करें। इस ग्रामीण आशय से ग्रामीण अंचल में सभी च्वाॅइस सेंटरों को खोलने की अनुमति एवं पंजीयन करने का निर्देश दिया गया है व्हीएलई तथा बिहान से जुड़े लोग भी आमजनों को ऑनलाइन पंजीयन व अन्य कार्यों में सहयोग किया जा रहा है।

*रामानुजगंज से सौरव कुमार चौबे की रिपोर्ट*
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र