कोरोना आपदा से निपटने के लिये
कोरोना आपदा से निपटने के लिये
सरकार के साथ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की  सहभागिता जरूरी - माधवदास अग्रवाल 
होशंगाबाद। केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के हर संभव प्रयास कर रही है। इसके साथ ही गरीबों को अनाज वितरण का कार्य भी प्राथमिकता से किया जा रहा है। भाजपा के प्रत्येक मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सरकार के प्रयासों में सहभागिता जरूरी है।
यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना की आपदा से निपटने के लिए सरकार किल कोरोना अभियान चला रही है। जिसके माध्यम से नगर व ग्रामों में सर्वे दल घर घर दस्तक देकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा है। इस कार्य में लगे दल के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है। कोरोना संकट और उसके नियंत्रण के लिए कर्फ्यू के दौर में गरीब परिवारों की चिंता भी सरकार कर रही है। पात्र परिवारों को पांच माह का अनाज (राशन) एक मुश्त दिया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत अप्रैल, मई, जून माह का प्रति परिवार 35 कि.ग्रा. के मान से एक मुश्त तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत मई, जून माह का प्रति परिवार सदस्य 5 कि.ग्रा. के मान से एक मुश्त गेंहू दिया जा रहा है।
अग्रवाल ने साथी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह सरकार के प्रयास में अपना सहयोग सुनिश्चित करें। इसके लिए जिले के सभी 22 मंडल में किल कोरोना समिति के सदस्य अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गांवों की बाड़ बन्दी हो या शासकीय दल के साथ सर्वे व दवा वितरण का कार्य सभी में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका होना चाहिए। इसके साथ ही राशन दुकानों से अनाज वितरण की भी कार्यकर्ताओं को सतत निगरानी करना है। कोई भी पात्र हितग्राही अनाज प्राप्त करने से वंचित न रहे। जिन पात्र परिवारों की पात्रता पर्ची नहीं बन पाई हैं उन्हें भी अनाज वितरण किए जाने के निर्देश शासन ने दिए है। अतः ऐसे लोगों को निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण  कराकर अनाज उपलब्ध कराने में भी कार्यकर्ताओं का सहयोग अपेक्षित है। भाजपा जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं किल कोरोना अभियान व अनाज वितरण की समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री माननीय सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी नियमित जिले से संगठन द्वारा किए जा रहे सहयोग की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।प्रभारी मंत्री कमल पटेल, सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं जिले के विधायकगण सीताशरण शर्मा, प्रेमशंकर वर्मा, विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी भी क्षेत्र में दौरा कर दवा और अनाज वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने जिले के सभी भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से कोरोना से सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करते हुए किल कोरोना अभियान और अनाज वितरण में सहयोग करने की बात दोहराई है।