नामस्का अप देख रहा है ACP न्यूज़ इंडिया
फिरोजाबाद
सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए एक व्यक्ति सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पोहचकर गयाल व्यक्ति वा सव को जिला अस्पताल फिरोजाबाद लाया गया।
बताया गया की आमने सामने से आई दो बाइक टकराव में बाइक सवार व्यक्ति गयाल। वा एक की मौके पर ही मौत ।
मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना नगर शिकोहाबाद बोझिया काट का है जहां दो बाइक आमने सामने से आई और टकरा गई । जिसमे बाइक सवार व्यक्ति गायक हो गए बताते चलें 28 वर्षीय नदीम पुत्र तस्लीम निवासी शिकोहाबाद कोल्ड स्टोरेज से अपने किसी काम से अराहा था तभी अचानक रास्ते में बोझिया कट पे सामने से आई एक अन बाइक ने उसको काफी जोर से उसकी बाइक में टक्कर पड़ी और बही उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नदीम के साव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया फिलहाल उसका साव चीड़ घर में रख वादिया गया है
वही जो दूसरी बाइक सवार व्यक्ति घायल है उसका भी कही इलाज चल रहा है। इस घटना से दोनो के परिजनों में अहकर मचाया।
फिरोजाबाद से जिला ब्यूरो आफताब खान की रिपोर्ट