होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर इंदिरा चौक महावीर टॉकीज परिसर हलवाई चौक जय स्तंभ चौक सराफा चौक अमर चौक जैसे शहर के विभिन्न स्थानों पर व्यापारी वर्ग और सामान खरीद दारी के लिए कुछ लोग यहां वहां से इन स्थानों पर आ जाते हैं इसी क्रम में आवारा तत्व बेकम के लोग इन स्थानों पर खड़े होकर कुछ तो ग्राहकों को बुलाते हैं और अपने घरों में ले जाकर सामान बेचते हैं और कुछ लोग महावीर टॉकीज परिसर इंदिरा चौक जय स्तंभ चौक पर खड़े होकर भीड़ लगाकर टाइमपास करने वालों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कर्फ्यू का पालन कड़ाई से करना प्रारंभ कर दिया है जिला प्रशासन की ओर से एस डी एम आदित्य रिछारिया एवं तहसीलदार शैलेंद्र बड़ौने एवं पुलिस प्रशासन का नेतृत्व शहर की तेजतर्रार पूलिश अनु विभागीय अधिकारी मंजू चौहान एवं उनके साथ शहर थाना प्रभारी संतोष चौहान ने दल बल के साथ इंदिरा चौक महावीर टॉकीज जय स्तंभ अमर चौक पर धरपकड़ अभियान किया गया और समझाइश दी गई कि आप अपने घर में रहे शहर में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम जनता से घर में रहने की हिदायत दी यदि शहर में यहां वहां दिखाई दिए गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी इस तरह की हिदायत आमजन एवं व्यापारियों को पुलिस प्रशासन एवं राजस्व प्रशासन द्वारा बखूबी से दी जा रही है पर खेद का विषय यह है कि जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक समझाने पर इन क्षेत्रों की पब्लिक आसानी से समझाने पर नहीं मान रही है महावीर टॉकीज इंदिरा चौक जय स्तंभ हलवाई चौक जैसे स्थानों पर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को सख्ती बरतनी होगी तभी आवारा तत्व और ब्लैक मार्केटिंग करने वाले कुछ व्यापारी जैसों पर लगाम लग पाएगी वहीं इसी क्रम में महावीर टॉकीज से लेकर इंदिरा चौक और हलवाई चौक तक के कुछ व्यापारियों की दुकाने सील की गई l
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हुआ सिकरी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हुआ सिकरी