मंगलवार को आयोजित होंगे वॉक इन इंटरव्यू*
*मंगलवार को आयोजित होंगे वॉक इन इंटरव्यू*
वागाराम बोस की रिपोर्ट 

*बाड़मेर, 02 मई । जिले के चिकित्सा संस्थानों के लिये अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस पर चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु मंगलवार दिनांक 4 मई को वॉक इन इंटरव्यू जिला कलक्टर कार्यालय बाड़मेर के कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित होंगे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि इस सन्दर्भ में आवेदन देने हेतु पूर्व में निर्धारित स्थान एवं दिनांक में बदलाव किया गया है । *अब इच्छुक आवेदनकर्ता अपना आवेदन 4 मई को वॉक इन इंटरव्यू के समय ही जिला कलक्टर कार्यालय बाड़मेर के कान्फ्रेंस हॉल में प्रस्तुत करेंगे ।* चिकित्सा अधिकारी पद हेतु प्रात: 10 बजे से, लैब टेकनीशीयन पद हेतु प्रात: 11 बजे से एवं जी.एन.एम. पद हेतु प्रात: 11:30 बजे से वॉक इन इंटरव्यू आयोजित होंगे ।