लाकडाउन में नशे का कारोबार, घर से चल है - खाघ औषधि विभाग अधिकारी कार्यवाही पर लगे प्रश्न चिन्ह नदारत ?
होश्ंागाबाद -(योेगेश सिंह राजपूत) - एक तरफ लोग कोरोना संक्रमण से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ कारोबारी जनता कर्फ्यू में भी नशे का कारोबार चला रहे हैं। बाजार में मिल खुलेआम मिल रही तंबाकू सामनो को लोगो ने अपने घर से ही अवैध रूप से तंबाकू, पान मसाला, विदेशी सिगरेट, हुक्का, हुक्का फ्लेवर और नशे से संबंधित अन्य चीजें बेच रहे है।मोहल्ले मोहल्ले खुले आम इन छोटी दुकान जो घरो से संचालित होती है। इन दुकानो को संचालित करने के लिए पत्नी और बेटा भी इसमें पूरा सहयोग करते है। क्योकि आसपास के लोगों से अच्छी खासी कमाई हो जाती है। और बोलने बाला कोई नही है। क्योकि जिले में लंबे अरसे से विभाग की पंगुता लोगो के लिए सहारा बन कई है कार्यवाही के नाम पर सिर्फ चंद दुकानदारो पर ही होती है। जो मगरमच्छ है वह खुला और बेखौफ अपने धंधा दिन रात चैगना कर रहा हैं इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ कब होगा पिछले वर्ष लाक डाउन में करोडो का माल पकडाया था मगर क्या कार्यवाही हुई क्या आरोपी जेल गये ? किसी को पूरी जानकारी नही । आपको कुछ चाहिए तो अपनी गाड़ी कुछ दूर खड़ी करो और इन लोगो के घर पहुच कर तंबाकू और अन्य नशे का सामन उपलब्ध हो जायेगा। सिगरेट से लेेकर हुक्का आदि सामान भी मिलता है।
उनसे उतरने वाले लोग विदेशी सिगरेट, तंबाकू से बने उत्पाद, हुक्का, हुक्का फ्लेवर आदि ले जाते। वह छोटे दुकानदारों को भी घर से ही माल सप्लाई कर रहा था। जनता कर्फ्यू में बाजार बंद होने का फायदा उठाकर महंगे दाम पर माल बेचा जा रहा है।
पूरा नगद में मिलेा पूरा परिवार इस तंबाकू, सिगरेट, हुक्का, पान पसाला आदि के पैकेट और बाक्स खुले और थोक में बेच रहे है। मगर संबंधित अधिकारी कोरोना का बहना बना कर कार्यवाही नही कर रहे है। लाखो करोडो का शासन को टेक्स चोरी हो रही है वही लोगो को संक्रमण का खतरा भी बढ रहा है। सूत्रो के मुताबिक संबधित विभाग की मिली भगत से पूरा खेल जिले में चल रहा हैं । आखिर कौन करेगा दो नम्बर के धंधो पर कार्यवाही ?