सतना-कल सकरिया सहकारी समिति में 2650 और कुंआ समिति में 2128 वारदाना गायब मिले। छापेमारी में कल मझियार गांव के एक घर मे जब्त हुए 176 भरे वारदाना व 125 खाली बोरियां। ये सभी वारदाने सहकारी समिति सकरिया के थे। सकरिया समिति प्रबंधक संजय द्विवेदी व कुंआ समिति प्रबंधक शारदा पांडेय हैं। अभी तक गायब वारदानो का नही लग सका है सुराग। वेयर हाउस के जब्त किए जाएंगे CDR, गोदाम संचालक की भूमिका भी संदिग्ध।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज़ एसीपी इंडिया