*कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर डोलरिया में 5 दुकानें सील*
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत लागू कोरोना कर्फ्यू का जिला प्रशासन द्वारा कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा हैं। इस क्रम में 9 मई को तहसील डोलरिया में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका के अमले द्वारा कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी पालन हेतु मुस्तैदी से तैनात रहा तथा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5 दुकानों को सील किया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार श्रीमती तृप्ति पटेरिया ,थाना प्रभारी डोलरिया आम्रपाली , पटवारी महेंद्र मालवीय ,आनन्द गौर ,आशीष कहार आदि उपस्थित थे।