जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए "किल कोरोना-4" अभियान प्रारंभ
जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए "किल कोरोना-4" अभियान प्रारंभ

कलेक्टर धनंजय सिंह ने अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश

होशंगाबाद 26, मई 2021/संपूर्ण होशंगाबाद जिले को  31 मई, 2021 तक  कोरोना मुक्त करने के लिए विशेष रूप से एक्टिव केस युक्त ग्राम एवं शहरी क्षेत्रों में कोरोना के हॉट-स्पॉट का चिन्हांकित कर कोरोना को समाप्त करने के लिए 'किल कोरोना-4' अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार , जनपद सीईओ  एवं सीएमओ को  'किल कोरोना-4' अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश दिए हैं।

 किल कोरोना-4 में ग्रामीण क्षेत्रों में रणनीति तैयार करने के संबंध में दिए गए निर्देशानुसार किसी भी ग्राम में एक या अधिक एक्टिव केस हो तो ऐसे ग्रामों में पुन: डोर-टू-डोर सर्वे कराकर स्क्रीनिंग कार्य किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर स्क्रीनिंग के लिए गठित प्राथमिक दल में आशा, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, साहायिका, ग्राम रोजगार सहायक के साथ दल में जन अभियान परिषद् के प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं नगर पंचायत के लिए नगर पंचायत के मैदानी कर्मचारी को भी शामिल किया गया है।
     द्वितीय स्तरीय पर्यवेक्षक दल  जिसमें आशा, सहयोगिनी, ए.एन.एम, सी.एच.ओ, एल.एच.व्ही, पुरूष सुपरवाईजर, मलेरिया सुपरवाईजर, लेप्रोसी सुपरवाईजर, बी.ई.ई, एस.टी.एस, एस.टी.एल.एस, पंचायत सचिव और आँगनबाड़ी सुपरवाईजर शामिल हैं।   द्वितीय स्तरीय पर्यवेक्षक दल प्राथमिक दल के द्वारा दी गई सूची की पुष्टि के आधार पर उन घरों में पुन: बुखार एवं कोरोना के लक्षण के संभावित रोगियों को लक्षण के अनुसार औषधियां उपलब्ध कराई जाएगी।   कोविड के लक्षण वाले रोगियों को फीवर क्लीनिक में जांच के लिए रिफर किया जाएगा।

किल कोरोना-4 अभियान के तहत 26 मई को  ब्लॉक सोहागपुर में ग्राम बोरना गूजर, तेलसिर, नकटुआ, शोभापुर, सूखा खेड़ी, परसाई पिपरिया आदि में , ब्लॉक सिवनी मालवा में  ग्राम कोठरा, अर्चनगांव, थूआ, तिलीवाली, मालापाट, नदरवाडा आदि में ,ब्लॉक बनखेड़ी में ग्राम कामती, जुंहेटा, पांजरा, परसवाड़ा डांडिया, बाचावानी आदि में , ब्लॉक पिपरिया में मर्का ढाना, पिसुआ, उटियकिशोर आदि में , ब्लॉक होशंगाबाद में ग्राम गुर्रा ,दमदम ,रामपुर ,ज़ासलपुर, डोलरिया ,आवारी ,मिसृद  ,रन्धाल ,शैल ,मोहारी, रायपुर ,रैसलपुर आदि में , इसी तरह अन्य ब्लॉको एवं निकायों में प्रथम एवं द्वितीय दल द्वारा सर्वे एवं मेडिकल किट का वितरण किया गया।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र