*20 मई को 34 केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन
*कोविड 19 टीकाकरण*  

 *20 मई को 34  केंद्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन*  

 *12 केन्द्रों में 18 प्लस आयु के हितग्राहीयो को लगाया जाएगा टीका* 

होशंगाबाद 19, मई,2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि 19 मई   को जिले के 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व  हुआ हो, उनको होशंगाबाद में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में 150 और शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज इटारसी , आरएनए स्कूल पिपरिया , एस जे एल स्कूल सोहागपुर , शासकीय उत्कृष्ट विधालय सिवनी मालवा ,शासकीय उत्कृष्ट स्‍कूल बाबई , शासकीय उत्कृष्ट स्‍कूल बनखेड़ी, शासकीय बालक स्‍कूल डोलरिया ,  शासकीय कन्‍या उ मा विधालय शोभापुर, शासकीय केन्‍ट स्‍कूल पचमढी, शासकीय प्राथमिक शाला सुखतवा में 100-100 पंजीकृत नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जाएगा।
         45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों को प्रथम व दूसरा डोज़ तथा छूटे हुए हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करो को शासकीय एसएनजी हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद, यू पी एच सी  मालाखेडी, ग्वाटलटोली  , इटारसी में शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज, यूपीएचसी इटारसी, यूपीएचसी नाला मोहल्ला  इटारसी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अस्पताल के सामने सिवनी मालवा में , सोहागपुर के मंगल भवन 1 एवं 2  में शासकीय उत्कृष्ट स्‍कूल बाबई में 1 एवं 2  एवं आर एन ए स्कूल पिपरिया 1 एवं 3 में केन्ट स्कूल पचमढी शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी, शासकीय उत्कृष्ट स्‍कूल बनखेडी शासकीय बालक स्कूील डोलरिया पीएचसी बागरातवा उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र चादौन उप स्‍वाथ्‍य केन्‍द्र पांजराकला  प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे।

 *विशेष सूचना* 

कोविड टीकाकरण हेतु हितग्राही निर्धारित दिवसों के एक दिवस पूर्व प्रात: 9:00AM से 11:00 बजे से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। समस्त हितग्राहियों को सलाह दी जाती है कि पूर्व से ही कोविन पोर्टल https://selfregistration-cowin-gov-in के माध्यम से पंजीयन करें एवं टीकाकरण दिवस के एक दिवस पूर्व प्रात: 9:00AM से 11:00 AM बजे से पुन: लॉगिन कर केन्द्र चयन करने हेतु समस्त प्रक्रिया पूर्ण करें।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र