होशंगाबाद मे 181पे रेतऔर सट्टा पर कोई कार्रवाई नहीं
होशंगाबाद मे 181पे रेतऔर सट्टा पर कोई कार्रवाई नहीं होती बहुत सारे लोग 181 शिकायत करते हैंपर 181 पर कोई भी सुनवाई नहीं होती अधिकारी लीपापोती कर केअपना कोरम पूरा कर देते हैंबहुत सारे लोग तो 181 पर सवालखड़े करने लगे है लॉक डाउन परबहुत सारे अधिकारी ने181 को मजाक का अड्डा बना लिया हैअब तो शिवराज सिंह सरकार के ऊपरबहुत सारे लोगों का भरोसा खत्म हो गया है क्या आने वाले समय मेंबीजेपी को बहुत बड़ा नुकसान होने की संभावनाबताई जा रही हैकार्यकर्ता भीऐसे ढील बोल रवैया कर रहे हैंओ बयानों से बचते नजर आ रहे हैंकोई भी अधिकारी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करता हैइसका जिम्मेदार कौन हैआने वाला समयकौन निर्धारित करेगायह जनता की अदालत ही बताएगी