अंबाला, (जयबीर राणा थंबड़)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान थाना साहा में दर्ज अवैध शराब की फैक्टरी चलाने के मामले में गत दिवस पुलिस ने प्रबन्धक थाना उप-निरीक्षक बलकार सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी अंकित उर्फ मोगली निवासी गांव उगााला थाना बराड़ा अम्बाला को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानसुार 10 दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
23 मई 2021 को थाना साहा पुलिस दल को सूचना मिली थी कि साहा शहजादपुर रोड़ नजदीक कमला आयल फैक्टरी के पास एक चार दीवारी बनी हुई है, जिसमें कुछ कमरे बने हुए है, जिसके मेन गेट के पास एक कोठी बनी हुई है। कोठी केे कमरों में नकली देसी शराब बनाकर बेचने का कारोबार किया जाता है और लोगों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। सूचना के आधार पर प्रबन्धक थाना उप-निरीक्षक बलकार सिहँ ने आबकारी विभाग कार्यालय अम्बाला से उच्चाधिकारी श्री भगत सिहँ ए0इ0टी0ओ0, विकास श्योरान निरीक्षक आबकारी विभाग, नरेश कुमार उप-निरीक्षक आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यवाही करते हुए थाना के क्षेत्र साहा शहजादपुर रोड़ नजदीक कमला आयल फैक्टरी के पास चल रही अवैध देसी शराब बनाने की फैक्टरी में छापेमारी की और उसमें से भारी मात्रा में निम्नलिखित अवैध शराब व अन्य सामान बरामद हुआ।
15 ड्रम कैमिक्ल प्रति ड्रम करीब 180 लीटर कुल (2700 लीटर),
25 खाली ड्रम रंग नीले,
115 पेटी ताजा अवैध देसी शराब मार्का माल्टा कुल (1380 बोतल),
06 ड्रम तैयारशुदा नाजायज शराब करीब 1050 लीटर,
50 पेटी फिनाईल (प्रति पेटी 12 बोतल),
300 गता खाली पेटी जिनका रंग खाकी और उन पर अंग्रेजी में लिखा है,
13500 लेबल रसीला सन्तरा, 500 खाली बोतल, 6250 खाली ढक्कन, 01 अदद प्लास्टिक आधा बड़ा बोरा, होलोग्रााम बोतल 8680,
02 कैनी प्रति 5 लीटर फ्लेवर कैमिकल प्लास्टिक ड्रम कैमिक्ल जिसमें लगभग 10 किलो कैमीकल है। 01 हाडरोमीटर रंग पीला,
02 कीप रंग सफेद,
01 बैच नम्बर मोहर रंग लाल, 4800 प्लास्टिक ढक्कन रैपर बरामद किया और निम्नलिखित आरोपियों अंकित निवासी जनकपुरी मोरना मुजफ्फरनगर यू0पी0, अरविन्द निवासी गाँव रैहकड़ा भोपा मुजफ्फरनगर यू0पी0 व अंकुर निवासी गाँव बेहड़ी रतनपुरी मुजफ्फरनगर यू0पी0 को गिरफ्तार कर 24 मई 2021 को मुकदमा नम्बर 96 थाना साहा में दर्ज किया था।
आम नागरिकों से अपील है कि वह अवैध शराब की तस्करी करने वालों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें जिससे उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।