भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर पौधारोपण
*भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर पौधारोपण*

*भगवान महावीर ने दिया ‘जिओ और जीने दो’ का संदेश:- वड़ेरा*
*महावीर वाटिका में हुआ पौधारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प*

वागाराम बोस की रिपोर्ट 


*बाड़मेर, 25 अप्रैल।* जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी के 2620वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर रविवार को महावीर वाटिका में जैन श्रीसंघ, बाड़मेर सौजन्य से एक घर एक पौधा अभियान टीम द्वारा जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एकवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा के सानिध्य एवं जैन युवा संगठन, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की देखरेख में अलग-अलग किस्म के 20 पौधे लगाएं गए । तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया ।

एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक एवं जैन युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने महावीर वाटिका में पौधारोपण कर कहा कि भगवान महावीर के संदेशों को जानने ही नही मानने व आत्मसात करने का सही समय आ गया है । हमें मानवता को बचाना है, तो भगवान महावीर के बताएं पथ चलने की जरूरत है । अमन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम थार नगरी बाड़मेर के अलग-अलग स्थानों पर अधिकतम पौधारोपण कर शहर को हरा-भरा व स्वच्छ-सुन्दर बनाएं । महावीर वाटिका में भगवान स्वामी के 2620वें जन्म कल्याणक के उपलक्ष में फूलों व फलों वाले 20 पौधे लगाएं गए ।

जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचन्द वड़ेरा ने कहा कि भगवान महावीर ने समस्त जीवों के प्रति दया, करूणा और प्रेम का भाव रखते हुए जीओ और जीने दो का संदेश दिया । जिसकी आज के परिपेक्ष्य में बहुत अधिक आवश्यकता है । वडेरा ने कहा कि जैन समाज ने हमेशा से अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर के बताए पथ पर चलते हुए अहिंसा को प्रतिपल फलीभूत किया है । इस अवसर पर वड़ेरा ने आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण की अपील की ।

महावीर वाटिका में आयोजित पौधारोपण के दौरान जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचन्द वड़ेरा, उपाध्यक्ष बाबुलाल मालू, कोषाध्यक्ष पारसमल बोहरा, प्रवक्ता नरेश छाजेड़, मुकेश बोहरा अमन, जगदीशचन्द्र बोथरा, सोहनलाल चैपड़ा, हरीश बोथरा, संजय संखलेचा, कैलाश कुमार, गौतम जैन आदि उपस्थित रहे ।

मुकेश बोहरा अमन
अध्यक्ष, जैन युवा संगठन,
बाड़मेर 8104123345
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र