सभासद जगाती ने नगर पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा।
सभासद  जगाती ने नगर पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा।
 
नैनीताल से ।ललित जोशी की रिपोर्ट 
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल के अयार पाटा वार्ड में सेनिटाइजर करवाने हेतु सड़कों के किनारे लगे पत्तो के ढेरों को उठवाने हेतु नगर पालिका के सभासद मनोज साह जगाती ने कई बार नगर पालिका प्रशासन से कहा कि वार्ड में सेनेटर व सड़क किनारे पत्तों के पड़े ढेर को हटाये जाने के लिए कहा पर नगर पालिका प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके चलते श्री जगाती एक घण्टे के लिये पालिका कार्यलय के बाहर धरने में बैठ गये। यहाँ बता दे कुछ ही सभासद जनता की सेवा करते हुए देखे जा सकते है । जिन्होंने अपने वार्ड में आयुष्मान कार्ड कैम्प लगाकर जनता की सेवा की पर कुछ वार्डो के सदस्यों को वार्ड से इन कार्यों से कोई लेना देना नही है।
निर्माण कार्य में रूचि रखते हुए दिखाई दिये।
श्री जगाती ने आरोप लगाया नगर पालिका अधिशासी अधिकारी  से क़ई बार निवेदन किया गया परन्तु मेरी बातों हो हर बार अनदेखा किया गया और क्षेत्र में करोना मरीज मिलने के बाद भी क्षेत्र को सेनिटाइज नही किया गया,।,जिसको लेकर मेरे द्वारा आज 1 बजे से 2 बजे तक  अधिशासी अधिकारी   कक्ष के बाहर धरना दिया गया।अगर यही रवैया रहा तो  कुमाऊँ कमिश्नर  के कार्यालय के बाहर आमरण अनशन किया जाएगा । मुख्य मंत्री ,शहरी मंत्री को इस सम्बंध में पत्र दिया जाएगा साथ मे उच्चन्यालय की शरण भी ली जाएगी,,आखिर क्यों हजारो की खरीद की गई मशीन वक्त से पहले खराब हो गयी  उसकी गारंटी वारंटी कहा गयी ।जब मशीने खराब थी तो उसे ठीक क्यो नही किया गया