सामाजिक संगठन टूटती सांसों को जोड़ने का काम कर रहे कोरोना काल में
सामाजिक संगठन टूटती सांसों को जोड़ने का काम कर रहे कोरोना काल में 
होश्ंागाबाद:- ( योगेश सिंह राजपूत) - कोरोना महामारी में सामाजिक संस्थाओं मदद करने का बीड़ा उठाया है। जिले में ऐसी कई संस्थाएॅ है जो एक ग्रुप से जोड़कर उन सबके बीच सामंजस्य स्थापित करने का कार्य शुरू में दो से तीन संस्थाओं से किया। आज यह सफर कई संस्थाओं को एकजुट कर मददगारों तक सुविधा पहुंचा रहे हैं। संस्था के सदस्यों को जब कोई जरूरतमंद का फोन आता है उन तक यह सुविधाएं पहुंचाई जाती है। यह एक वैकल्पिक व्यवस्था है।