राजस्व मंत्री चौधरी ने किया जिला चिकित्सालय का दौरा, चिकित्सकों का बढ़ाया हौसला, हरसंभव मदद का आश्वासन
*राजस्व मंत्री चौधरी ने किया जिला चिकित्सालय का दौरा, चिकित्सकों का बढ़ाया हौसला, हरसंभव मदद का आश्वासन*

नही आने दी जाएगी ऑक्सीजन एवं जरूरी दवाओं की कमी

वागाराम बोस की रिपोर्ट 

 बाड़मेर, 30 अप्रेल। राजकीय मेडीकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय का शुक्रवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने निरीक्षण कर कोरोना प्रबन्धों का जायजा लिया एवं चिकित्सों का हौसला बढ़ाया। उनके साथ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी थे।
    शुक्रवार को राजस्व मंत्री चौधरी ने विधायक जैन के साथ राजकीय चिकित्सालय का दौरा कर कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति, चिकित्सालय में ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता के बारे में चिकित्सा अधिकारियों से विस्तार के साथ चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने टीकाकरण कार्य में गति लाने के साथ चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर ढंग से उपयोग कर अधिकाधिक जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। 
 इस मौके पर उन्होंने चिकित्सको का मनोबल बढ़ाया एवं उन्हें हौसला देते हुए कहा कि राज्य सरकार हर सम्भव सहायता को तत्पर है। उन्होंने आश्वासत किया कि सरकार आवश्यक दवाओं एवं आक्सीजन की कमी नहीं आने देगी।
     उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाए। लोगों को बताए कि शुरुआती लक्षण दिखने पर ही जांच कराए क्योकि ग्रामीण कोरोना की गम्भीर अवस्था होने पर अस्पतालो की तरफ दौड़ते है।
    इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल की समस्यायों की जानकारी दी एवं दानदाताओ एवं भामाशाहो के योगदान से अवगत कराया। वहीं प्रचार्य डॉ. आर. के. आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसुरिया ने चिकित्सा व्यवस्थाओं समेत चिकित्सालय में मरीजों के लिए बेड्स, आक्सीजन एवं दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी कराई। 
   इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई समेत चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। 
*हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध कराए*
 राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क की बहुत जरूरत महसूस हो रही है, ऐसे में मातेश्वरी मेडिकल के रिड़मलसिंह दांता एवं रूपसिंह ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को एक हजार हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध कराए।