एंबुलेंस के रेट फिक्स, आर टी ओ नही कर पा रहे
एंबुलेंस के रेट फिक्स, आर टी ओ नही कर पा रहे 

होश्ंागाबाद:- ( योगेश सिंह राजपूत):-  जिला प्रशासन ने एंबुलेंस के किराया को क्यो फिक्स नही किया है। स्वास्थ्य कारणों से मरीजों के आवागमन और कोरोना पाजिटिव और संदिग्ध व्यक्तियों की मौत के बाद पार्थिव शरीर के परिवहन के लिए निजी व्यक्तियों द्वारा निजी एंबुलेंस की आवश्यकता होने पर दिक्कत महसूस हो रही थी। भारी संख्या में एंबुलेस वाले मोटी रकम एढते है और बत्तमीजी करने को भी उतारू हो जाते ऐसे में जिला आर टी ओ को चाहिए एंबुलेंस का रेट तय कर दिया जाये और गाडीयो में फलेक्स बनाकर चस्पा करने के आदेश दिये जावे। तय रेट से ज्यादा पैसे लेने पर अब कार्रवाई की जावे। मगर ऐसा कुछ नही कर पा रहे है। गौरतलब है कि सरकारी मुक्ति वाहन उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से प्राइवेट एंबुलेंस संचालक मनमाना पैसा वसूल रहे तीन से चार किलोमीटर का चार से पांच हजार रुपये ले रहे थे। आपदा को अवसर में बदल रहे है। जारी आदेश में साफ कर दिया जावे्र कि प्रतिदिन किराया दर में वाहन 100 किलोमीटर और 50 किलोमीटर चलित सम्मलित रहना चाहिए । सूत्रो के अनुसार लगातार लोग हाॅस्पिटलो में शिकायत कर रहे है मगर कोई सुनने वाला नही है।  एंबुलेंस संचालकों द्वारा लगातार ज्यादा पैसा लेने कि शिकायत किससे करे कोई सुनने वाले नही है। वही आर टी ओ आखिर वैधानिक कार्रवाई क्यो नही कर रहे है। लगातार खबरे प्रकाशित करके उन्हे सचेत और सूचित भी किया जा रहा है मगर अधिकारी अपनी मनमानी करने में बाज नही आ रहे है। देखना है कि अब कब रेट निर्धारण और रेट गाडियो में चस्पा होगे कि नही ?
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र