जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को नवीन मण्डी ओसा
कौशांबी की खबरें

जिलाधिकारी  अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को नवीन मण्डी ओसा में मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कुल 71 अग्निकांड किसान पीडि़तों को राहत चेक वितरित किया। जिलाधिकारी ने जनपद के तीनों तहसीलों में अग्निकांड से होने वाली दुर्घटनाओं की क्षति की प्रतिपूर्ति कराये जाने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के 24 घण्टे के अन्दर दावे प्राप्त कर ऑनलाइन फीड कराते हुए स्वीकृति मण्डी परिषद को उपलब्ध करायें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मंझनपुर  राजेश चन्द्रा, मण्डी सचिव  छक्कीलाल सहित संबंधित अधिकारीण उपस्थित रहे।
एसीपी न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की कौशांबी की रिपोर्ट