कोरोना संक्रमण रोकने को युद्ध स्तर पर कार्य करने की हिदायत
#बाड़मेर-सतर्क-है

*कोरोना संक्रमण  रोकने को युद्ध स्तर पर कार्य करने की हिदायत*

*जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से हो पालना*

*प्रत्येक विवाह पर एक सरकारी कार्मिक तैनात होगा*


वागाराम बोस की रिपोर्ट 



*बाड़मेर, 25 अप्रैल।* जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने धरातल पर पुख्ता मोनेटरिंग करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करने की हिदायत दी है। 
  वह रविवार को वीसी के जरिए जिले में संक्रमण रोकथाम के उपायों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल बिश्नोई एवं नगर परिषद आयुक्त दलिप पूनिया मौजूद रहे। वहीं उपखंड मुख्यालय पर सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
   
*प्रभावी हो कोर ग्रुप*
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने उपखंड स्तरीय एवं गांव स्तरीय कोर ग्रुपो को प्रभावी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना की त्रासदी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में धरातल पर पुख्ता मोनेटरिंग की आवश्यकता है। उन्होंने प्रतिदिन कोर ग्रुप की बैठक कर संबंधित क्षेत्र में सन्दिग्ध  एवं कम लक्षण वाले कोरोना रोगियों का होम कवरन्टीन सुनिश्चित करने एवं जन अनुशासन पखवाड़े की पूर्णता पालना करवाने की समीक्षा करने को कहा एवं स्थानीय स्तर पर रिसोर्स मैपिंग करने को कहा। उन्होंने गांव स्तरीय समितियों को सक्रिय एवं प्रभावी करने को कहा। साथ ही बाहर से आने वाले लोगो पर निगरानी रखने एवं उनका 15 दिन क्वरेंटीन सुनिश्चत कराने को कहा

*डोर टू डोर सर्वे*
जिला कलेक्टर ने पूरे जिले में एक सप्ताह के अंदर सभी घरों का डोर- टू -डोर सर्वे करने के निर्देश देते हुए सभी आई एल आई संदिग्ध रोगियों के सैंपल लेने को कहा। उन्होंने टेस्टिंग बढ़कर सभी कोरोना रोगियों की पहचान कर उनका उपचार करने को कहा। 

*हर विवाह पर रहे निगाह*
जिला कलेक्टर ने कहा कि अगले सप्ताह में विवाहो की संख्या अधिक है, ऐसे में जिले में होने वाले प्रत्येक विवाह पर ना केवल निगाह रहे बल्कि उसकी पूरी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी हो। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को हिदायत दी कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले हर विवाह पर एक सरकारी कार्मिक नियुक्त करें जो न केवल गाइडलाइन की पालना करवाएं बल्कि वहां मौजूद रहे एव निर्धारित संख्या से अधिक भीड़ होने पर उसकी ज़िम्मेदारी निर्धारित करें।

*ना छोड़े मुख्यालय*
जिला कलेक्टर ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर तैनात रहने एवं बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय ना छोड़ने की हिदायत दी। उन्होंने करोना की आपदा से निपटने के लिए पूरे ब्लॉक को  सेक्टरो में बांट कर सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने को कहा। प्रत्येक सेक्टर में चार पांच पंचायतों को शामिल कर उनकी सेक्टर अधिकारी द्वारा माइक्रो मोनेटर्निग की जाए।

*अगले सप्ताह सतर्क रहे*
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि आगामी सप्ताह अत्यधिक महत्वपूर्ण है इसलिए सभी अधिकारी पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करें। उन्होंने शादियों की माइक्रो  मोनेटरिंग करने तथा बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने को कहा।