वागाराम बोस की रिपोर्ट
परेऊ मेघवाल सभा भवन परिसर में मंगलवार को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती मनाई गई। महंत ओंकार भारती ,आचार्य डॉक्टर ओम जी महाराज , अमृता राम जी महाराज , बायतु प्रधान सिमरथाराम, गिडा प्रधान जानकी देवी चौधरी, निर्मलानंद , भेरुलाल नामा, प्रोफेसर डॉ राजेंद्र परिहार, डॉक्टर निंबाराम बोखा ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने हमें जीने का अधिकार दिया। उन्होंने छतीस कॉम को मिलकर सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने में योगदान देने की अपील की। शिक्षा के क्षेत्र में बालक व बालिकाओ को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करने को लेकर जयंती पर विशेष अपील की।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन आदर्शो पर चलकर देश और समाज के विकास में सहभागी बनने की अपील की। परेऊ सरपंच बाका राम चौधरी, गुमनाराम बोस जगराम की ढाणी, अध्यक्ष मांगीलाल लहुवा, उपाध्यक्ष जलाराम वेगड, संयोजक घम्माराम बोस, मीडिया प्रभारी वागाराम बोस, ग्राम विकास अधिकारी सुमेरा राम भील, गेनाराम सांसी, धनराज मेधवाल, समाजसेवी उत्तमाराम साई, दुर्गाराम लेगा मोटाराम मौजु,चन्दनमल मोगस, एडवोकेट डूंगर सिंह नामा, शंकर लाल गर्ग, श्याम डांगी, रामचंद्र मकवाना, पुरखाराम वेगड, पुखराज वेगड,घेवरराम, बाबूलाल परिहार,नाथुराम बोखा,ओमप्रकाश पवार, धीरेंद्र डांगी, प्रमोद कुमार डांगी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।