क्षेत्र की नदी नालों से रेत का अवैध उत्खनन थम नही रहा
क्षेत्र की नदी नालों  से रेत का अवैध उत्खनन थम नही रहा

प्रतिबंधित पोकलेन मशीन से हो रही नदी में रेत खुदाई 

शाहपुर.  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नालों एवँ नदियों से रेत निकालने  का अवैध उत्खनन थम नहीं रहा है। रेत माफिया बेखौफ होकर क्षेत्र के नदी नालों  को छलनी कर उसका वास्तविक स्वरूप परिवर्तन करने में भारी भरकम पोकलेन मशीनों से दिन रात खोदने लगे हुये  हैं। राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो की कोरोना रोकथाम में  अपनी सेवाएं दिन रात दे रहे हैं जिससे  कोरोना कर्फ्यू का पूरा फायदा रेत माफिया ही उठा रहे हैं अपनी मनमर्जी से जहाँ जी चाहें मशीन लगाकर डम्फर भर रहे हैं ।
विभागीय जिम्मेदार अफसरों का ध्यान नहीं होने के कारण रेत माफियाओं को किसी का डर नहीं रहा। नदियों से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है।  ग्रामीण क्षेत्र निमिया बल्लोर  ग्राम के आदिवासी लोगों 181 पर शिकायत कर  रेत माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 
शाहपुर  तहसील के ग्राम बल्लोर निमिया ,सॉघवानी के पास मोरंड  नदी के छिंदीखापा घाट से पोकलेन मशीन नदी में उतार कर रेत का अवैध उत्खनन परिवहन जोरो से किया जा रहा था। रोजाना एक सैकड़ा से अधिक  ओवरलोड रेत से भरे डम्फर  दौड़  रहे हैं । पोकलेन मशीन से मोरंड नदी में बड़े बड़े गड्ढे खोद दीये गये है ।
 विदित हो कि पूर्व में स्थानीय नेता दिनेश यादव ने मोरंड नदी के घाट में हो रहे पोकलेन मशीन से अवैध उत्खनन की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ट्वीट कर की थी । शिकायत में पोकलेन मशीन का उल्लेख किया था की मशीन ने नदी में रेत खोदकर बड़े बड़े गड्ढे बना दिये जिसमें गांव के बच्चे  नहा रहे हैं जिसमें वह डूब सकते हैं । आनन फानन में ठेकेदार ने  मोरंड नदी के खोदे गये गड्ढे  मशीन से भरे गये बाद में खनिज विभाग ने मोरंड नदी की रेत  खदान  अवैध रेत उत्खनन का प्रकरण रिपोर्ट बनाकर होशंगाबाद भोपाल के वरिष्ट कार्यालय को  जुर्माना के लिये प्रेषित कर कार्यवाही की इति श्री कर दी । इस व्यापक अवैध उत्तखनन में  क्षेत्र  के तथाकथित नेता  भी शामिल है जो कमीशन के चलते कार्य को अंजाम तक पहुँचा रहे हैं । बताया जा रहा है कि  बीजादेही थाने में  कुछ नामचीनो लोगो पर शासन द्वारा जप्त रेत को चुराकर ले जाने का प्रकरण दर्ज है । मोरंड नदी से रेत का अवैध उत्खनन लगातार  किया जा रहा है। 
नदियों से हो रहे अवैध उत्खनन से  रेत माफियाओं के हौसले बढ़े है  जिम्मेदारों का ध्यान नहीं हैं ।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने छठ पर्व को लेकर कुड़ियाघाट में की जा रही तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र