हंडिया कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हंडिया प्रशासन द्वारा हंडिया सहित तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भी सतत निगरानी रखते हुए लोगों से कोविड-19 के नियमों को पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि गुरुवार को शाम को तहसीलदार ह डॉ.अर्चना शर्मा व थाना प्रभारी सीएस सरियाम ने तहसील क्षेत्र हंडिया अंतर्गत आधा दर्जन ग्रामों का भ्रमण कर ग्राम सिगौन में नारायण जाट की किराना दुकान,नयापुरा में रामधन पाल की जूता की दुकान एवं रेवाशंकर राय की पान की दुकान खुली पाये जाने पर सील की गई।एवं ग्राम माँगरूल में भी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वो भी कोविड -19 के नियमों का पालन करें।तहसीलदार डॉ.शर्मा ने सभी ग्राम कोटवारों को सख्त हिदायत दी कि कोई भी दुकान कोविड-19 के नियम के विरुद्ध खोली जाती है तो दुकानदार को बंद करने हेतु कहें अगर फिर भी कोई न माने तो उसकी सूचना तुरंत तहसीलदार हंडिया व थाना प्रभारी हंडिया को देवें।ये उनकी कोटवारों की व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी रहेगी। डॉ.शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही सतत रूप से की जावेगी। कोटवारगनों को यह भी मुनादी करने के निर्देश दिए गए कि गांव में कोई व्यक्ति बिना कारण के गली मोहल्ले,चौक चौराहों पर न घूमें अतिआवश्यक कार्य हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। किसी को भी सर्दी,खांसी, बुखार हो तो तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर जांच अनिवार्य रूप से कराये। तहसीलदार ने यह भी कहा कि जब सभी सतर्क रहेंगे तभी सब स्वस्थ रहेंगे। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए पुलिस व प्रशासन की शक्ति के अलावा जनता का सहयोग भी बहुत जरूरी है।
तहसीलदार व थाना प्रभारी ने आधा दर्जन ग्रामों का भ्रमण कर की तीन दुकानें सील