इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सभी राजनीतिक दल समाजसेवी मीडिया एक होकर आगे आऐ - अमित राजपूत
इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सभी राजनीतिक दल समाजसेवी मीडिया एक होकर आगे आऐ - अमित राजपूत

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

कोरोना महामारी में जहाँ हर तरफ हाहाकार मचा है हमारा मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नही रहा।ऐसी संकट की घड़ी में सरकार, विपक्ष, समाजसेवी, मीडिया , सभी को एकजुट हो कर जनहित में निर्णय लेकर जनोपयोगी कार्य करना अपेक्षित है ऐसे वक्तव्य अमीत राजपूत ने कहे हैं।  उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी जन प्रतिनिधि चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल का हो इस कोरोना जैसी महामारी का खात्मा  करना है जिससे हमारे बैतूल जिले में भी ऑक्सीजन ओर रेमडीसिविर इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध हो सके। हमारे सारणी क्षेत्र में पॉवर जनरेटिंग के  सरकारी अस्पताल या पाथाखेड़ा के वेकोलि अस्पताल को कोविड सेंटर उपचार के लिए बनाना चाहिए जिससे यहां के लोगों को परेशान होकर बैतूल या घोड़ाडोंगरी नहीं जाना पड़े। आज कोरोना जैसी महामारी से हमारे सारनी क्षेत्र से बहुत से वरिष्ठ एवम् युवा पीढ़ी को महामारी ने छीन लिया। जिसके चलते हम सभी का कर्तव्य है कि हम सभी एक साथ एक आवाज बनकर हमारे जिले ओर क्षेत्र को इस संकट की घड़ी से बाहर निकाल सकते है एवं हमारी सरकार से विनम्र अपील है की बीपीएल कार्ड धारकों को रेमदेसीविर इंजेक्शन फ्री में उपलब्ध कराना चाहिए एवं कोरोना जैसी महामारी से मृतक व्यक्ति के परिजनों को सरकार द्वारा मुआवजा राशि उपलब्ध कराना चाहिए।