कोरोना वायरस तो जाता नही मगर लॉकडाऊन जरुर आता है
*कोरोना वायरस तो जाता नही मगर लॉकडाऊन जरुर आता है
रिपोर्टर मनोज पवांर 
कुछ ही दिनो पहले थोडी सि चैन की सांस भी नही लि थी फिर डराने लगा कोरोना  आखिर कब होगीं हिंदुस्तान से इसकी बिदाई बडा ही जटिल है कोरोना का वायरस जाने का नाम ही नही ले रहा है लोगो मे इस भयानक आपदा का निराकरण समझ से परेे है क्योकी जैसे ही लॉकडाऊन का आदेश होते ही  लोगो मे हलचल जैसी दिखाई देती है आम जनता खान पान का सामान लेने मे जुट जाते है और दुरी बनाकर रखने का ख्याल एवं मास्क पहनने का ख्याल भी जल्दबाजी मे नही रख पाते और जल्दी मे सारी हदे पार कर जाते है क्या लॉकडाऊन ही कोरोना काल का उपाय है नही इसका 1 उपाय और हो सकता है जैसे की हमारे देश मे सभी देशवाशियो  को ज्लद वेक्सिन लगे  सरकार नियम का पालन करने की जुम्मेवारी भी सुनिस्चीत योग्य अधीकार्यो को बागडोर हाथ मे देवे  वरना कोरोना तो दुर * *कोई बचेंगा नही रोने से**जैसे हमारे घोडाडोगंरी परिषद के जि.आर.देशमुख बाबु ने हालात का जायजा तो दुर हालात बिंडने का संकेत भी जनता तक नही  पहुचाये गये न ही दो गज की दुरी का मोल आम जनता को समझा पाये मास्क भी नही बाटें गये  नियम के विरु्द्ध जाकर एक से बडकर एक घटीया कार्यो को करके अंजाम देकर जेब भरने मे ही लिन दिखाई देते हैऔर उच्चाधिकारीयो के आदेश को न मानकर बेखौफ झोली भरने मे लगे है इसी तरह का उपदेश इनपर जमता है क्या **भाड मे जाये जनता अपना काम बनता**  G