कोरोना वायरस तो जाता नही मगर लॉकडाऊन जरुर आता है
*कोरोना वायरस तो जाता नही मगर लॉकडाऊन जरुर आता है
रिपोर्टर मनोज पवांर 
कुछ ही दिनो पहले थोडी सि चैन की सांस भी नही लि थी फिर डराने लगा कोरोना  आखिर कब होगीं हिंदुस्तान से इसकी बिदाई बडा ही जटिल है कोरोना का वायरस जाने का नाम ही नही ले रहा है लोगो मे इस भयानक आपदा का निराकरण समझ से परेे है क्योकी जैसे ही लॉकडाऊन का आदेश होते ही  लोगो मे हलचल जैसी दिखाई देती है आम जनता खान पान का सामान लेने मे जुट जाते है और दुरी बनाकर रखने का ख्याल एवं मास्क पहनने का ख्याल भी जल्दबाजी मे नही रख पाते और जल्दी मे सारी हदे पार कर जाते है क्या लॉकडाऊन ही कोरोना काल का उपाय है नही इसका 1 उपाय और हो सकता है जैसे की हमारे देश मे सभी देशवाशियो  को ज्लद वेक्सिन लगे  सरकार नियम का पालन करने की जुम्मेवारी भी सुनिस्चीत योग्य अधीकार्यो को बागडोर हाथ मे देवे  वरना कोरोना तो दुर * *कोई बचेंगा नही रोने से**जैसे हमारे घोडाडोगंरी परिषद के जि.आर.देशमुख बाबु ने हालात का जायजा तो दुर हालात बिंडने का संकेत भी जनता तक नही  पहुचाये गये न ही दो गज की दुरी का मोल आम जनता को समझा पाये मास्क भी नही बाटें गये  नियम के विरु्द्ध जाकर एक से बडकर एक घटीया कार्यो को करके अंजाम देकर जेब भरने मे ही लिन दिखाई देते हैऔर उच्चाधिकारीयो के आदेश को न मानकर बेखौफ झोली भरने मे लगे है इसी तरह का उपदेश इनपर जमता है क्या **भाड मे जाये जनता अपना काम बनता**  G
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र