45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का कोविड टीकाकरण कार्य जारी
3197 नागरिकों को लगाया गया कोविड वैक्सीन
होशंगाबाद, होशंगाबाद जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्य तेजी से जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं । उन्होंने बताया कि जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में 45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों का कोविड टीकाकरण सत्र प्रतिदिन जारी है।
शनिवार 03 अप्रैल को जिले के 22 स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया । इन केन्द्रों पर कुल 3197 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल ने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क टीका लगाए गये। 45 वर्ष व अधिक आयु के 3122 नागरिकों को कोविड टीका लगा, जिनमें होशंगाबाद में 558, पिपरिया में 232, सोहागपुर में 463, बाबई में 146, सुखतवा में 246 और इटारसी में 788, बनखेड़ी में 118, डोलरिया में 294 एवं सिवनीमालवा में 277 लोगो को कोविड का टीका लगाया गया । इसी तरह से 75 फ्रंट लाइन एवं हैल्थ केयर वर्करों को प्रथम एवं दूसरा डोज दिया गया । उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीका से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने अपील की है कि कोविड-19 का टीका पूर्णता: सुरक्षित है जिन नागरिकों को ऑनलाईन पंजीयन कराने में परेशानी आ रही हैं, वे असुविधा से बचने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर दोपहर 2 बजे के बाद आधार कार्ड की छायाप्रति, मोबाईल नंबर सहित ले जाकर पंजीयन कराए एवं कोविड का टीका लगवाएं।