अब जनपद फ़िरोज़ाबाद मे भी कोरोना की सुनामी, एक दिन में 227 नए केस आए सामने

अब जनपद फ़िरोज़ाबाद मे भी कोरोना की सुनामी, एक दिन में 227 नए केस आए सामने

बढ़ते संक्रमड़ के चलते अब फीरोज़ाबाद मे भी कोरोना का केहर  तेज़ी से बढ़ रहा है
एक दिन मे 227
मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले है वही सिर्फ 30 मरीजो को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया

इस तरह जिले के टोटल एक्टिव केसों की संख्या 951 हुई
वही 1 पेसेंट की मौत भी कोरोना के चलते हुई 
जिले में कोरोना से मृतकों की संख्या 75 पर

मास्क पहनना हाथो को सेनेटाइज करते रहना बहुत जरूरी

सावधान रहें सतर्क रहें और कोरोना को हराने में खुद का साथ दे

फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट