भारत सरकार द्वारा जिले के सिवनीमालवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत शिवपुर का वर्ष 2020-21 के राष्ट्रीय पुरस्कार ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लॉन हेतु चयन
भारत सरकार द्वारा जिले के सिवनीमालवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत शिवपुर का वर्ष 2020-21 के राष्ट्रीय पुरस्कार ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लॉन हेतु चयन
होशंगाबाद भारत सरकार द्वारा होशंगाबाद जिले के सिवनीमालवा ब्लॉक अतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर का वर्ष 2020-21 के राष्ट्रीय पुरस्कार ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लॉन अवार्ड हेतु चयन हुआ है। कलेक्टर धनंजय सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम द्वारा निरंतर मार्गदर्शन एवं सतत प्रयासों से  जिले की ग्राम पंचायत शिवपुर का GPDP समावेशी एवं सतत विकास का मॉडल बन पाया है। ग्राम पंचायत शिवपुर जिला मुख्यालय होशंगाबाद से 62 किलोमीटर एवं ब्लॉक मुख्यालय सिवनीमालवा से 20 किलोमीटर दूर स्थित है जोकि ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत है। ग्राम पंचायत शिवपुर की जनसंख्या 9720 है, ग्राम पंचायत में कुल 20 वार्ड हैं। पंचायत में 11 महिला पंच है, जोकि 51 प्रतिशत महिलाओं का प्रतिनिधत्व करती है शेष 9 पुरूष पंच हैं। ग्राम पंचायत का स्वयं का भवन बना हुआ है जिसमें इंटरनेट एवं वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है। ग्राम पंचायत द्वारा सभी विभागों से समन्वय कर ग्राम विकास योजना तैयार कर उसका सफलतापूर्वके क्रियान्वयन किया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा सिवनीमालवा मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित सामुदायिक धर्मशाला का निर्माण किया गया है, धर्मशाला के लिए ग्राम के सम्मानीय रामसुमन चौहान द्वारा भूखंड दान किया गया है। भूखंड पर धर्मशाला निर्माण पर लगभग 3 करोड़ 56 लाख व्यय हुआ है, धर्मशाला के  निर्माण के लिए ग्राम पंचायत के आमजनों द्वारा भी सामूहिक रूप से दान दिया गया। धर्मशाला में लगगग 2 हजार लोग एक साथ सामूहिक रूप से भोजन कर सकते हैं। ग्राम पंचायत में सभी समुदाय के लोग जिनमें सामान्य वर्ग, मुस्लिम वर्ग एवं अनुसूचित जाति, जनजाति के लोग निवासरत है और सभी लोग मिलकर सभी पर्व जैसे होली, दीवाली, ईद आदि त्यौहार मनाते हैं। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत में मुस्लिम भाइयों के लिए लगभग 3 एकड़ में कब्रिस्तान है, जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2018-19 में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया, जिसमें आम, जाम, नींबू ,कठहल, जामुन, सीताफल आदि के 625 पौधे रोपित किये गये जिसमें ड्रिप सिस्टम का प्रयोग किया गया है। कब्रिस्तान के दक्षिण दिशा में नदी का कटाव रोकने के लिए बाउण्ड्रीवाल के समीप बांस के पौधे रोपित किये गये, जो वर्तमान में वृक्षों का रूप ले चुके हैं। कब्रिस्तान में जनसहयोग से सुन्दर गेट एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया गया है। इसी तरह से ग्राम पंचायत शिवपुर से महज 3 किलोमीटर दूरी पर उत्तर दिशा में स्थित माँ नर्मदा नदी का घाट है, जिसका वर्णन नर्मदा पुराण में भी है, इस घाट पर ग्राम पंचायत शिवपुर एवं आसपास के क्षेत्र के आमजन माँ नर्मदाजी के दर्शन एवं स्नान करने प्रतिदिन आते हैं साथ ही अमावस्या व पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में आमजन आते हैं। घाट निर्माण से पहले श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी होती थी, वर्ष 2020 में घाट का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा माँ नर्मदा के तट पर भी वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया जो आज वृक्ष बन चुके हैं। घाट पर कचरा पेटी रखी गई है, विधायक निधि से सामुदायिक शौचालय एवं मांगलिक भवन का निर्माण  किया गया है।
कलेक्टर सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ  सरियाम ने वर्ष 2020-21 के राष्ट्रीय पुरस्कार ग्राम पंचायत डवलपमेंट प्लॉन अवार्ड के चयन होने पर ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों को बधाई दी है।