होशंगाबाद, 27 अप्रैल 2021/ होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले के लिए अच्छी खबर है कि आज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 172 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगातार विशेष प्रयास किए जा रहें है। दवाइयां, बेड्स ऑक्सीजन आदि आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति एवं उपलब्धता की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है,जिसके अच्छे परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। दिनांक 27 अप्रैल 2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन एवं संस्थाओं से डिस्चार्ज हुए
172 मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है- डीसीएचसी होशंगाबाद से 44 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी से 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया से 08, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 02, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा से 08 ,शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 04, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 04, पाढर अस्पताल बैतूल से 01 एवं एम्स अस्पताल भोपाल से 01 मरीजों तथा होम आइसोलेशन से 99 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।