बाघिन पी-151 ने दूसरी बार दिया शावकों को जन्म
जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
पन्ना-

बाघिन पी-151 ने दूसरी बार दिया शावकों को जन्म

पन्ना  - क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व ने बताया है कि पन्ना टाईगर रिजव में पन्ना पार्क में जन्मी बाघिन पी-151 के द्वारा दूसरी बार 02 बाघ शावकों को जन्म दिया है। पी-151 के शावकों का पहला वीडियो आज 09 अप्रैल 2021 को प्राप्त हुआ है। बाघ शावकों की उम्र लगभग 03 माह है। बाघिन पी-151 एवं शावक स्वस्थ्य है।