जिले में पिछले दस दिनों में 1047 कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ्य लाभ कर डिस्चार्ज हो चुके हैं। लगातार बेहतर बनाई जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं एवं चिकित्सा अमले की सतत् निगरानी से इन मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही से 29, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली से 57, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी से 52, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई से 183, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर से 34, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला से 57, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर से 120, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर से 18, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपट्टन से 64, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा से 98 एवं जिला चिकित्सालय से 335 मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने आमजन से अपील की है कि कोरोना से घबराएं नहीं। मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। यदि संक्रमण के किसी तरह के कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो लापरवाही न करते हुए तत्काल संबंधित फीवर क्लीनिक अथवा जिला अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं।
पिछले दस दिनों में 1047 कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ्य लाभ कर डिस्चार्ज हो चुके हैं।