जिला प्रमुख एडवोकेट महेन्द्र चौधरी क्षेत्र के दौरे पर,कानासर PHC का किया औचक निरीक्षण
बाड़मेर-
जिला प्रमुख एडवोकेट महेन्द्र चौधरी क्षेत्र के दौरे पर,
कानासर PHC का किया औचक निरीक्षण,
निरीक्षण के दौरान मिली कई अनियमितताएं,
कई कर्मचारियों के उपस्थित रजिस्टर में मिली अनियमितता,
जिला प्रमुख ने चिकित्सक व कर्मचारियों को दी हिदायत,
अपने कार्य प्रणाली में सुधार की दी हिदायत,
वही जिला प्रमुख जनता से हुए रूबरू,
समस्या समाधान का दिया आश्वासन,
जिला प्रमुख के जिला परिषद क्षेत्र में आता है कानासर,
जिला प्रमुख लगातार क्षेत्र में है सक्रिय,
लोगो की समस्याओं से होते है रूबरू।

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट