बांधी कला में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत गीता की कथा सुनने उमड़ रहा भक्तों का जनसैलाब।।

 पन्ना  जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट-

बांधी कला में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत गीता की कथा सुनने उमड़ रहा भक्तों का जनसैलाब।


भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर रुक्मणी विवाह प्रसंग को सुनकर भाव विभो यहर हो रहे भक्तगण।।


गुनौर-गुन्नौर क्षेत्र अंतर्गत समीपस्थ ग्राम बांधी कला में दिनांक 4 मार्च 2021 से संगीत मय श्रीमद् भागवत गीता कथा का सुंदर आयोजन चल रहा है जिसमें समूचे छेत्र से भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। श्रीमद्भागवत गीता की कथा का सुंदर मार्मिक वर्णन कथावाचक आचार्य श्री पंडित रमाकांत शास्त्री जी  इटोरा श्री वृंदावन धाम बालों जी की मधुर सुंदर वाणी से कथा का रसपान रसिक भक्तगण ले रहे और धर्म पुण्य अर्जित लाभ प्राप्त कर रहे। विदित हो कि इस धार्मिक सुंदर श्रीमद्भागवत गीता कथा के आयोजन का कार्यक्रम समस्त ग्रामवासी बांधी कला के लोगों द्वारा किया जा रहा है जिसमें श्री नारायण की कथा के रस की भक्ति की अमृत मई बारिश की बूंदों में समस्त भक्तगण भीगकर पुण्य लाभ प्राप्त कर  रहे है।। आज कथा वाचक आचार्य पंडित श्री रमाकांत शास्त्री जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण और मां रुक्मणी के विवाह का प्रसंग की कथा सुना कर भक्तों को भावविभोर करके रख दिया जो भक्ति पंडाल में भक्तों की भावनाओं को देखकर भक्ति रस में डूबे भक्त गणों मैं देखने को मिला ग्राम वासियों के द्वारा भक्ति पंडाल क्षेत्र के पास सुंदर सजावट आकर्षण का केंद्र बन रही बैंड बाजो संख, घड़ियाल की गूंज से गुंजायमान हो रहा बांधी कला ग्राम। श्रीमद्भागवत गीता कथा कार्यक्रम आयोजन के भक्तों द्वारा समूचे क्षेत्र से अपील की है इस धार्मिक पुण्य कार्य में सभी कोई अपनी सहभागिता लेकर कथा का रसपान करें एवं दिनांक 11 मार्च 2021 को इस कथा की पूर्णाहुति विशाल भंडारे में शामिल होकर धर्म पुण्य अर्जित लाभ प्राप्त करें और प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को कृतार्थ करें।