जिला परिषद चुनावों में जनता ने उन्हें सेवा करने
काछवा 01 मार्च (संजय भाटिया) करनाल
जिला परिषद के वार्ड नंबर- 10 से समाजसेवी योग्य, शिक्षित व सर्वजातीय उम्मीदवार सुशीला ने कहा कि पहले जनता ने ब्लाक समिति मैंबर के पद पर बैठाकर सेवा का मौका दिया। गांव में बेहतर विकास कार्य करवाए गए, लेकिन अब जिला परिषद चुनावों में यदि फिर से जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया तो प्रत्येक गांव में शहर की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिला परिषद के वार्ड नंबर-10 से समाजसेवी योग्य, शिक्षित व सर्वजातीय उम्मीदवार सुशीला ने कहा कि गांवों का विकास ही उनकी सबसे पहली प्राथिमकता रहेगी। गांवों में भी शहर की तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं दिलाई जाएंगी। जिला परिषद् उम्मीदवार सुशीला ने चुनाव प्रचार अभियान के तहत गांव काछवा, बहलोल पुर, बालू समेत अन्य गांवों का दौरा किया। अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत शिक्षित व सर्वजातिया उम्मीदवार सुशीला ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया तो वह हर गांववासी के सुख दुख में न केवल उनके साथ खड़े रहेंगी, बल्कि परिवारिक और सदस्य बनकर प्रत्येक ग्रामीण की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहेंगी। उनके दौरे के दौरान कई ग्रामीणों ने उनके समक्ष समस्याएं भी रखी, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो जो समस्याएं ग्रामीणों ने उनके संज्ञान में लाई हैं, सबसे पहले उन्हें हल करवाया जाऐगा,