पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में बुदनी पुलिस ने जब्त की एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल
 पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में बुदनी पुलिस ने जब्त की एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल

बुदनी। सिहोर जिले के पुलिस कप्तान एस एस चौहान के मार्गदर्शन में एव एएसपी समीर यादव के निर्देशन मे व एसडीओपी एस एस पटेल के कुशल नेतृत्व में बुधनी थाना प्रभारी आर एन शर्मा और उनकी टीम ने दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास एक दर्जन चोरी की मोटर साइकिल जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है।   सूत्रों ने बताया कि बुदनी सहित आसपास के क्षेत्रों से लगातार मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना व शिकायते मिल रही थी।वाहन चोरी की शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान एस एस चौहान जिला सिहोर के मार्गदर्शन में व एएसपी समीर यादव के निर्देशन मे एसडी ओपी बुदनी एस एस पटैल के कुशल नेतृत्व में एक टीम  का गठन किया गया। जिसमे बुदनी थाना प्रभारी आर एन शर्मा और पुलिस स्टाफ को शामिल किया गया। पुलिस टीम लगातार चोरो की पत्तासाजी कर रही थी।तभी टीम ने सीसीटीवी फुटेज और संदेह के आधार पर दो युवको को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया।थाना प्रभारी आर एन शर्मा ने बताया कि आरोपी अंकित राजपूत और शुभम् प्रजापति से 12 मोटरसाइकिले बरामद की गई है।दोनो चोरो को तीन दिनो की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दोनो चोरो ने भोपाल ,बुदनी,और होशंगाबाद से मोटरसाइकिले चोरी की थी।जब्तशुदा मशरूका लगभग दस लाख से ज्यादा की है।इस कार्रवाई मे एसडीओपी शंकरसिंह पटैल, थाना प्रभारी आर एन शर्मा, उपनिरीक्षक कमलेश चौहान, प्रधान आरक्षक धर्मेद्र सिह,आरक्षक लोकेश रघुवंशी, हितेष मालवीय, सतीश रणवीर,दीपक यादव, विद्यासागर, चालक सुरेश चौरे आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
        
Popular posts
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र