पेटीज के अंदर निकली मरी हुई छिपकली, एक वियक्ति की हालत गंभीर
फिरोजाबाद
पेटीज के अंदर निकली मरी हुई छिपकली, एक वियक्ति की हालत गंभीर 

नगर में पेटीज की मशहूर दुकान में उस समय हड़कंप मच गया गया।जब एक युवक पेटीज खाकर बेहोश हो गया। पेटीज को चैक किया गया तो उसमें एक मरी हुई छिपकली निकली।पेटीज खाकर युवक की हालत गंभीर हो गई।आनन फानन में युवक को फिरोजाबाद के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र स्थित प्रवीण पेटीज की दुकान का है।जहां आज एक युवक की पेटीज  खाते-खाते  उसकी हालत खराब हो गई  पेटीज में जब देखा गया तो उसमें एक मरी हुई छिपकली  निकलने से दुकान  में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में युवक रविंद्र मोहन पालीवाल जो की थाना लाइनपार क्षेत्र के लेवर कालोनी का रहने वाला है।गंभीर  हालत में  दुकानदार ने  फिरोजाबाद के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत  गंभीर बनी हुई है घटना के बाद  सूचना मिलने पर  परिजन  ट्रामा सेंटर पहुंचे।वही मामले की जानकारी  पुलिस और खाद्य विभाग को भी दे दी गई है।अब देखना यह होगा इस तरह  खाने पीने की चीजों में मरी हुई छिपकली निकलने पर  खाद्य विभाग  दुकानदार के खिलाफ  क्या कार्रवाई करता है  फिलहाल  युवक  का  ट्रामा सेंटर में जारी है।

फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट